गरीबों वाले बाबा की सदा ही जय… ये लाइन आप सबके कानों में बहुत जल्द गूंजने वाली है क्योंकि जिस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था वो बहुत जल्द ही हम सबके बीच आ रही है जी हाँ बाबा निराला की नई करतूतों और धमाकेदार ट्विस्ट को लेकर मेकर्स एकदम तैयार हैं. क्राइम थ्रिलर सीरीज आश्रम(Aashram Web Series) ने 2020 से धूम मचानी शुरू की थी.
सीजन 2 के बाद से सबके मन में बस यही सवाल है की क्या पम्मी बाबा निराला से बदला ले पाएगी? क्या वो बाबा निराला की करतूतों का पर्दा फाश कर पाएगी ?… अब इसके लिए बस थोड़ा सा इंतज़ार. जैसा की सभी जानते ही है की इसकी कहानी बिल्कुल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कार के आरोपी गुरमीत राम रहीम सिंह(Ram Rahim) पर आधारित है. तो जैसे उनकी काली करतूतों का पर्दाफाश हुआ था, उन्हें उम्र कैद की सजा मिली है ऐसा ही कुछ इस सीजन में हमे देखने को मिल सकता है. खैर बात करे आश्रम 3 के ट्रेलर की तो इस बार बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता(Esha Gupta) भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरने वाली हैं. अब आपको वो पुलिसवाला तो याद ही होगा जो आश्रम में भेष बदल के गया था, ट्रेलर देख के लगता है की ईशा इसमें पुलिसवाले से शायद मिली हुई हैं. वहीँ पहलवान परमिंदर यानी की पम्मी बाबा को सबक सिखाने की पूरी तैयारी में है… हाथ में बन्दुक और चेहरे पर गुस्सा लिए वो आपको हर जगह दिखाई देंगी. भूपा स्वामी पिछले सीजन की तरह ही इसमें भी बाबा के लेफ्ट हैंड बनें सब संभालते नजर आएँगे लेकिन बाबा उनसे कुछ नराज दिखाई देंगे.
एक्शन, क्राइम, सस्पेंस से भरपूर आश्रम अपने पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी धमाल मचाने वाली हैं क्योंकि ‘गंगाजल’, ‘राजनीति’ और ‘सत्याग्रह’ जैसी फिल्में बनाने वाले सुपरहिट डायरेक्टर प्रकाश झा(Prakash Jha) ने ही इस ‘आश्रम’ सीरीज को डायरेक्ट किया है. बॉबी देओल के OTT करियर को उचाईयों तक पहुँचाने वाली सीरीज के एपिसोड्स 3 जून से एमएक्स प्लेयर(MX Player) पर स्ट्रीम होंगे। बॉबी देओल के अलावा ‘आश्रम’ सीरीज में ‘भूपा स्वामी’ के किरदार में चंदन रॉय (Chandan Roy), ‘पुलिसवाले’ की भूमिका में दर्शन कुमार (Darshan Kumar), ‘बबीता’ के किरदार में त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary) से लेकर ‘पम्मी’ के किरदार में अदिति जैसे कई स्टार्स नजर आए थे.