दिल्ली (DELHI) में कोरोना मामलों में गिरावट का दौर थमा है। एक बार फिर राजधानी में कोरोना के मामले हजार पार हार गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1032 मामले सामने आ गए हैं। वहीं, 1306 मरीजों ने कोरोना को हराया है। राहत की बात ये है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 28386 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 19417 आरटीपीसीआर व 8969 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है। बृहस्पतिवार तक भर्ती मरीजों की संख्या 173 है, जबकि एक दिन पहले 178 मरीज भर्ती थे। आईसीयू में 52, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 58 व वेंटिलेटर पर आठ मरीज भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 18108 लोगों ने टीके की खुराक ली है। सक्रिय मरीज 4928 व कंटेनमेंट जोन 1875 रिकॉर्ड किए गए हैं।
वैसे दिल्ली में कोरोना मामले जरूर थोड़े कम होने जरूर हुए हैं लेकिन दूसरे राज्यों में स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में कोरोना मामले फिर बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही उन राज्यों को हिदायत दी जा चुकी है जहां पर मामले बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी। उस बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर तो चर्चा हुई ही, इसके अलावा बच्चों के टीकाकरण पर भी जोर दिया गया।