राजधनी दिल्ली से खबर है जहां जासूसी के आरोप में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हवलदार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि भारतीय वायुसेना के जवान देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है। पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में कुछ संदिग्ध लेनदेन भी मिले हैं।
मामले में अधिकारी ने कहा कि शर्मा ने IAF के रिकॉर्ड सेक्शन में काम किया। “हमने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने के बाद उसे तीन दिन पहले [सोमवार] गिरफ्तार किया था। उससे संपर्क किया गया और उसे सोशल मीडिया के जरिए फंसाया गया और वह करीब एक साल से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहा था।
फेसबुक पर हुई दोस्ती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा कानपुर के रहने वाला है. एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बदा देवेंद्र शर्मा को फोन पर अश्लील बातें कर ट्रैप में लिया गया और फिर उससे संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गईं. जिस नम्बर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नम्बर है। फिलहाल पुलिस उस महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शक है कि इस पूरे काम मे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। इसके साथ ही पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक एकाउंट में कुछ संदिग्ध ट्रांसेक्शन भी मिली हैं।