झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को धनशोधन के एक संदिग्ध मामले में गिरफ्तार कर ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है, जिसे झारखंड सरकार ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईडी ने उसे मंगलवार और बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद प्रभात कुमार शर्मा की विशेष प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया था।
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को सिंघल को गिरफ्तार किये जाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।