राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि इस मरीज की मौत भी हो गई। बीते 24 घंटे में 1238 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है।
दरअसल, कल कम टेस्टिंग के वजह से दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 800 के नीचे चली गई थी। पर अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में फिर से उछाल आया है और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस के वजह से एक शख्स की जान भी चली गई है।
उत्तर कोरिया में पहली बार फूटा कोरोना बम!
तो वहीं जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी तब उत्तर कोरिया जीरो कोविड केस का दावा कर रहा था। महामारी की त्रासदी से खुद को सुरक्षित बताने वाले देश से अब प्रकोप की खबरें आ रही हैं। गुरुवार को सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए (कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी) ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपनी पहली कोरोना लहर की पुष्टि की है। इससे एक भयानक मानवीय संकट का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि उत्तर कोरिया उन देशों में शामिल है जहां अभी तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है।