उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें, यूपीएमएसपी की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021-22 की कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट 2022 से जुड़ा अपडेट जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन इनमें से 47 लाख स्टूडेंट्स ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे।
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही काफी सख्ती भी बरती गई थी। तो वहीं इस साल पेपर में अच्छी हैंडराइटिंग के बदले स्टूडेंट्स को 1 बोनस अंक दिया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, यूपी बोर्ड पेपर एग्जामिनर पहली बार स्टूडेंट्स को उनकी अच्छी हैंडराइटिंग के लिए Good Handwriting का रिमार्क भी देंगे।