केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 मई को गृह मंत्रालय की एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर और मैसूर सहित कई शहरों में 40 स्थानों पर छापे मारे। मंत्रालय ने अपने अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ एफसीआरए प्रावधानों का उल्लंघन करने और रिश्वत के बदले लाइसेंस आवंटित करने के लिए शिकायत दर्ज की थी।
#BREAKING: CBI carries out major countrywide raids at 40 locations against MHA officials, NGOs for facilitating alleged FCRA violations | @ShivangPatrakar gives you more details@nehakhanna_07 pic.twitter.com/a8qhMcy2yX
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) May 10, 2022