इन दिनों मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। बता दें पुलिसकर्मी का नाम शामिल खान है, जो कॉन्स्टेबल (Constable) के पद पर तैनात है। लेकिन घटना के वक्त सिपाही शामिल खान नशे की हालत में सादी वर्दी में था।
क्या है वायरल वीडियो का सच
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) क्षेत्र की किदवई नगर चौकी पर तैनात सिपाही शामिल खान ने रविवार देर शाम नशे की हालत में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। लेकिन यह पूरी घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसे बाद में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया गया। सिपाही के वीडियो वायरल होते ही पुलिसकर्मियों की किरकिरी होने लगी है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि वीडियो फुटेज में सिपाही शामिल खान युवक की गर्दन दबाते और उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस (Police) भी हरकत में आई और आनन-फानन में मामले की जांच करने में जुट गई। मामले में नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा।