उत्तर प्रदेश (UP NEWS) के गाजियाबाद(Ghaziabad) में स्तिथ राजनगर एक्सटेंशन(Rajnagar Extension) में रविवार रात पुलिस से एक बदमाश की मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी और पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई है। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामले में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन(Rajnagar Extension) में रविवार रात लगभग 10.15 बजे पुलिस चेकिंग पर थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह भागने लगा और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई।
आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी संतोष यादव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में हत्या, चोरी और अन्य अपराधों समेत कुल 29 केस दर्ज हैं।
उसके पास से 315 बोर की पिस्टल और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की जांच की जा रही है।