भागो भागो शेर आया, ये कहानी तो आपने बचपन में ज़रूर सुनी होगी। लेकिन जब असली में ऐसा हो जाए। तो आप उल्टे पैर भागने को मजबूर हो जाएंगे, और आस-पास के लोग भी डरे-सहमे भी दिखाई देगें।
ऐसा एक वाकया केन्या के गांव में हाल ही में हुआ… दरअसल, केन्या के वाइल्ड लाइफ सर्विस ने वन क्षेत्रों में बनावटी तरीके से पशुओं और जंगली जानवारों के चित्र पेड़-पौधों और झाड़ियों में इस तरह से फिट कर दिए हैं कि कभी-कभी उनके वास्तविक होने का संदेह हो जाता है।
हुआ यूं कि माउंट केन्या नेशनल पार्क के नजदीक कियांगुआ इलाके के मेरू काउंटी में स्थानीय लोगों ने झाड़ी में अचानक से देखा कि एक शेर मुंह निकाले हुए है… पल भर में ही शोर मचने लगा कि शेर आया-शेर आया… इसी दौरान लोगों में जब भय बढ़ने लगा तो वन विभाग को जानकारी दी गई। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और हकीकत लोगों को दिखाई तो वह एक प्लास्टिक बैग निकला जिसपर शेर के मुंह की तस्वीर थी। बताते चलें कि प्लास्टिक करे शेर का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।