दिल्ली (DELHI) के शाहीन बाग (SHAHEEN BAGH) इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार सुबह शुरू हो गया हैं। बता दें, एमसीडी के अधिकारी अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को हटाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही स्थानीय लोगों ने अपना सामान दुकानों और फुटपाथों से बाहर ले जाना भी शुरु कर दिया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है आज एमसीडी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स नहीं दी जा सकती। दिल्ली पुलिस का कहना था कि साउथ ईस्ट जिला, जिसमें शाहीन बाग आता है वहां कई और संवेदनशील प्रोग्राम हैं और वहां फोर्स लगाई गई है, इसके चलते अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स नहीं मिल सकती। लेकिन अब ऐसा नहीं है, दिल्ली पुलिस ने फोर्स देने की बात कही है। बता दें कि साउथ MCD ने पहले एक पूरा रोस्टर तैयार किया था। इसमें बताया गया था कि साउथ दिल्ली के किस इलाके में कब अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा।