हम सभी हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। आज का दिन सभी मांओं के लिए बेहद खास होता है। बच्चे अपनी मां के लिए आज का दिन खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सोशल मीडिया पर भी अपनी मां को विश करना भी मानों जैसे एक रिवाज हो। ऐसे में हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूपी पुलिस विभाग आज का दिन कैसे भूल सकता है।
माँ के आशीर्वाद से हम अपने फ़र्ज़ पर अडिग रहेंगे, ख़ाकी और जुर्म के बीच एक मज़बूत ‘दीवार’ हमेशा खड़ी रहेगी। #HappyMothersDay #MothersDay pic.twitter.com/wkqgqUSnod
— UP POLICE (@Uppolice) May 8, 2022