महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति अभियान का अच्छा खासा असर दिख रहा हैं। साथ ही मनचलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से जनता खुश भी हैं। तो वहीं कल शाम से ही सोशल मीडिया पर गाजियाबाद जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमे स्कूल जा रही छात्राओं का रास्ता रोककर एक युवक करतब दिखा रहा है। वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आई, तो युवक की तलाश शुरू हुई। बस फिर क्या था कुछ ही देर में युवक जेल की सलाखों के पीछे था।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट का एक वीडियो ट्विटर पर मनीष पांडेय नाम के यूजर ने शेयर किया था। इस वीडियो में छात्राएं स्कूली ड्रेस में सामने से आते दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके सामने एक युवक गुलाटियां मारता हुआ दिखाई दे रहा है। लड़कियों के सामने करतब दिखाते युवक के इस वीडियो को साझा करते हुए पांडेय ने लिखा है, ‘जिला गाजियाबाद, थाना सिहानी गेट, स्थान सुशीला इंटर कॉलेज के सामने स्टंटबाज रोमियो, कहां गई ऐंटी रोमियो स्क्वॉड? इनका इलाज तो होना ही चाहिए जो स्कूल जा रहीं बच्चियों के सामने करतब दिखा रहें है।
‘ जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसकी गहन जांच की तो यह वीडियो सुशीला इंटर कॉलेज के सामने का पाया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कलाबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
#GhaziabadPolice – सोशल मीडिया पर सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर एक लड़के द्वारा गुलाटी मारने की वीडियो वायरल हुई थी जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।@Uppolice pic.twitter.com/sbCjSFU2pj
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) May 8, 2022