वैसे तो साल का हर दिन मां के नाम होता हैं, लेकिन खासतौर पर ‘मदर्स डे’ के दिन लोग अपनी मां को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि कैसे हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत, आइए जानते हैं इसका पूरा इतिहास।
जिंदगी के कई रिश्तों के बीच मां के साथ एक बच्चे का सबसे खास रिश्ता होता है। बच्चे को जन्म देने से लेकर हर सुख और दुख में मां ही है, जो हमेशा बच्चे के साथ खड़ी मिलती है। वैसे तो किसी के लिए भी लाइफ में मां की अहमियत को शब्दों में बयान कर पाना काफी मुश्किल होता है। बावजूद इसके साल का एक दिन मातृत्व के महत्व को सौंप दिया जाता है, जिसे हम मदर्स डे के रूप में मनाते हैं। इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा।
बता दें कि, मई महीने के दूसरे रविवार को भारत सहित दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मनाया जाता है। हालांकि, किसी एक दिन को मां के नाम करना काफी नहीं होता है। मगर, सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस दौर में मदर्स डे मनाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। जिसके चलते कई लोग मदर्स डे काफी धूमधाम से मनाते हैं। तो आइए इसी कड़ी में आज हम आपको मदर्स डे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं…
मदर्स डे की शुरूआत एना जॉर्विस नाम की एक अमेरिकन महिला ने की थी। दरअसल, एना का अपनी मां के तरफ बेहद खास लगाव था। एना अपनी मां से काफी ज्यादा इंस्पायर हुआ करतीं थीं। हालांकि, बाद में अपनी मां की मृत्यु के बाद एना ने शादी न करने का फैसला लेते हुए अपना जीवन अपनी मां के नाम करने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में अपनी मां को सम्मान देने के लिए एना ने मदर्स डे की शुरूआत की। इसीलिए ईसाई समुदाय के कई लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं।
वहीं यूरोप में इसे मदरिंग संडे कहा जाता है। एना जॉर्विस ने मदर्स डे की नींव जरूर रखी लेकिन औपचारिक रूप से मदर्स डे की शुरूआत 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। इस दौरान अमेरिकी संसद में कानून पास कर हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का एलान किया गया। तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई जगहों पर मदर्स डे मनाया जाने लगा। वहीं दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मार्च महीने में भी मनाया जाता है।
मां के महत्त्व को समझते हुए मदर्स डे का सेलिब्रेशन हर कोई अपने अनोखे अंदाज में करता है। खासकर भारत में बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ खास करने का प्लान जरूर बनाते हैं। कुछ लोग इस दिन मां को घर के कामों से छुट्टी देकर बाहर घूमने के लिए भेजते हैं, तो कुछ लोग मां को उनका फेवरेट तोहफा या ग्रीटिंग्स देकर मदर्स डे विश करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी मदर्स डे के कई सारे कोट्स शेयर किए जाते हैं।