आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार देखने को मिली है।खबर है कि Oil Companies ने Domestic Gas (14.2 किलो) LPG Cylinder की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब Domestic Cylinder की कीमत 999.50 रुपये प्रति cylinder होगी। इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू Cylinder के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।
इसी महीने की एक तारीख को तेल कंपनियों ने LPG Gas के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ये दाम 19 किलो वाले Commercial Cylinder पर बढ़ाए गए थे। दाम में बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस Cylinder की नई कीमत Delhi में अब 2355.50 रुपये है। पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी।
वहीं, 5 किलो LPG Cylinder की कीमत अभी 655 रुपये है। एक महीने पहले एक अप्रैल को भी LPG Cylinder की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के Commercial Cylinder की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।