UPPRPB(उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) ने UP POLICE( यूपी पुलिस) में सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में कुल 9534 पद भरे जाएंगे। जिसमें सब इस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 एवं फायर ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं।