उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद करती आई है। कभी किसी बेटी की डोली सजाकर तो कभी किसी गरीब के मुंह में निवाला देकर। इस बार भी पुलिस ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। मामला मुरादाबाद से हैं, जहां कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी के एक सराहनीय कार्य से पूरे पुलिस महकमे की हर तरफ जमकर वाह वाही हो रही हैं।
बता दें, इस बार उन्होंने अपने ही क्षेत्र के लोगों से जुड़कर उनका दिल जीतने वाला सराहनीय कार्य किया है। जिससे सोशल मीडिया पर सामाजिक लोग उनकी खुले-मन से प्रसंशा करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर चौकी क्षेत्र में स्थित 1 गांव में रहने वाले खेम सिंह का परिवार अपनी फ़रियाद लेकर कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी के पास पहुँचा।
ऐस में कोतवाली प्रभारी ने परिवार से फोन नंबर मांगा तो खेम सिंह के 7 वर्षीय बेटे ने बिना संकोच किए कोतवाली प्रभारी को नंबर दिया। मासूम बच्चे की बेबाक़ी देखकर कोतवाल साहब की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने बच्चे के साथ बाते की। इस दौरान उसके परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे दौरे पड़ते है जिसकी वजह से शिक्षक उसे पढ़ा नही पाते। लेकिन वह आगे पढ़कर भविष्य में कुछ करना चाहता है, यह सुनकर कोतवाली प्रभारी ने चौकी पर तैनात दरोगा को भेजकर एक निजी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराया। साथ ही बच्चे को ड्रेस व किताबे आदि तमाम ज़रूरत का सामान भी दिलाया गया।