पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज किया था, अब इस मामले में गिरफ्तारी हो गई है। अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। तो वहीं हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है और पंजाब पुलिस खाली हाथ रह गई है।
ज्ञात हो कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। साथ ही समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश भी की है। बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से अरेस्ट करके ले गए हैं। तो वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों? दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी को लुच्चे-लफंगो की पार्टी कहा है। उन्होंने कहा कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया।