राजधानी दिल्ली(DELHI NEWS) से खबर है, जहां दल्लूपुरा में पानी की टंकी में डाल कर आठ महीने के बच्चे की हत्या को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत बच्चे की मां से बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
मामले में जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए किशोर को उसके कमरे से निकाला और छत में रखी पानी की टंकी में डुबा दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया था।
दरअसल, बिहार का रहने वाला पिंटू कुमार अपनी पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ दल्लूपुरा के कुआं चौक पर रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। मंगलवार को वह कार्यालय गया था। दोपहर में उसकी पत्नी बच्चों को कमरे में बंद कर घर से बाहर निकली। वह करीब 20 मिनट बाद घर लौटी तो कमरे से आठ माह के बच्चा शिवा गायब मिला।
पत्नी के बताने पर पिंटू भी घर आ गया। काफी ढूंढने के बाद बच्चा पानी की टंकी में मिला। जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच के दौरान घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक फुटेज में मकान में रहने वाला 13 साल का किशोर संदिग्ध हालात में घूमता दिखा। पुलिस 13 साल के नाबालिग की काउंसिलिंग की, जिसने उसने हत्या का बात कबूल ली। नाबालिग ने बताया कि शिवा की मां अक्सर उसकी मां से शिकायत करती थी। इससे घर में डांट पड़ती और कई बार उसके माता-पिता उसकी पिटाई कर देते थे।
जिसकी वजह से उसने पूनम से बदला लेने की ठानी। घटना के दिन पूनम के घर से जाने के बाद वह कमरे के पास पहुंचा और कुंडी खोलकर कमरे में घुस गया। वह शिवा को लेकर छत पर पहुंचा और उसे पानी की टंकी में डाल दिया।