उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में तनाव बना हुआ है, क्योंकि अदालत द्वारा नियुक्त वकीलों की टीम ने मां श्रृंगार गौरी स्थल का वीडियोग्राफी सर्वेक्षण और निरीक्षण शुरू कर दिया हैं। साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि, अदालत के आदेश पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी का सर्वेक्षण और निरीक्षण शुरू कर दिया हैं। जिसके मद्देनजर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई। सर्वे के ठीक पहले सड़क से दिखने वाले ज्ञानवापी के हिस्से को हरे परदे और होर्डिंग से ढक दिया गया है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जुमे की नमाज के लिए आम दिनों से ज्यादा नमाजी आज ज्ञानवापी पहुंचे। नमाजियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी पुलिस को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तय संख्या में प्रवेश के बाद जगह की कमी होने के कारण पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी। कई नमाजियों को अंदर प्रवेश नहीं मिला जिससे वो मायूस होकर लौटे।
इधर एक महिला गेट सामने ही सड़क पर बैठ कर नमाज पढ़ने लगी। काफी देर तक महिला नमाज पढ़ती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को वहां से हटाया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है।