सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जे का आरोप लगा है। जिसकी अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच में दोपहर बाद 3.30 बजे सुनवाई होगी। अगर इस मामले में आज उन्हें जमानत मिलती है तो वे जेल से रिहा हो जाएंगे।
आपको बता दें कि, आजम खान को 71 मामलो में जमानत मिल चुकी है। बस यही एक मामला बचा है, जिसकी वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है। जजमेंट रिजर्व होने के बाद दोबारा मामले में सुनवाई हो रही है। बता दें कि 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने जजमेंट रिजर्व कर लिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने अर्जी देकर कुछ नए तथ्य पेश करने की मांग की थी। इस मामले में यूपी सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है, जिसके बाद कोर्ट फिर से मामले की सुनवाई कर रही है।