खबर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र नोएडा से है, जहां ग्रेटर कैलाश में रहने वाली 23 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सेक्टर 93 के एक पार्क में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस-2 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक युवती के शव के पास ही एक खाली बोतल, एक पेट्रोल से आधी भरी बोतल ,माचिस व एक बैग पड़ा मिला। बैग की तलाश में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपने पैरेंट्स का ज़िक्र करते हुए लिखा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। वे उसे क्षमा करें। हालांकी, इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि युवती ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती के साथ ऐसा क्या हुआ… जिसकी वजह से उसने दिल्ली से आकर नोएडा में आत्महत्या की है।