देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। जिसकी वजह से मास्क लगाना जरुरी हो गया है। साथ ही मास्क ना लगाने पर चलान काटने को भी नियम लागू हो चुका हैं। तो वहीं भारत में संक्रमण की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा एक ही दिन में डेढ़ गुना बढ़ गया है। बता दें, कोरोना के नए XE वैरिएंट के खतरे के बीच आज नए मामलों में 24 फीसदी का उछाल आया है बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले दर्ज किए गए। ये मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को 2,568 कोरोना केस मिले थे और 20 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद भारत में अब एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं।
आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 31 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 केस आ चुके हैं और 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की मौत हुई है। भारत की रिकवरी दर अब 98.74 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 मरीज ठीक हुए हैं। देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है।
तो वहीं कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 5 राज्य आगे हैं। 1,414 मामले दिल्ली, 505 मामले हरियाणा, 331 केस उत्तर प्रदेश, 296 मामले केरल और 182 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकती सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आर्टिकल-21 के तहत व्यक्ति की शारीरिक अखंडता बिना अनुमति नहीं भंग की जा सकती है। ऐसे में देश में वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया जा सकता है।