उत्तर प्रदेश के सम्भल की तहसील चन्दौसी के तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर अपनी नौकरी से समय से पहले ही सेवानिवृत्ति की मांग की है। जनपद की तहसील चन्दौसी में अपने आप मे यह पहला मामला है कि, जब किसी कर्मचारी ने सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर डी, एम से गुहार लगाई हो।
आपको बता दें कि, जनपद के चन्दौसी स्थित मोहल्ला चुन्नी निबासी महेंद्र कुमार तहसील चंदौसी के नजारत विभाग में चपरासी के पद पर पिछले कई बर्षो से कार्य कर रहे है ,जनपद सम्भल के जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर दिया जिसमें महेंद्र ने अपने विभाग के अधिकारी तहसीलदार पर समय से ज्यादा कार्यं करबाने के साथ साथ अन्य घरेलू काम भी कराने का आरोप लगाया है, साथ ही काम न करने पर नौकरी से निकाल देने की बात भी महेंद्र ने अपने शिकायती पत्र में कही है।
इस से दुखी होकर कर्मचारी ने सेवानिवृत्त की मांग कि है सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र ने तहसील प्रशासनिक अमले मे खलबली मचा दी है ,अपने आप मे यह पहला मामला है जब किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने अधिकारी की कारगुजारियो से आजिज होकर समय से पहले अपने पद से सेवानिवृत्ती की मांग की हो,अब देखना यह है की इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही होती है।