उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से खबर है जहां थाना लोनी बॉर्डर (Thana Loni Border) क्षेत्र में बीते 30 अप्रैल को एक महिला का शव लालबाग के पास सूखे नाले में मिलने से हड़कंप मच गया था। महिला की पहचान संगीता के नाम से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया था। गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने 2 दिन के भीतर ही़ इस मामले का खुलासा (Disclosure within 2 days) कर दिया है। इस मामले में मृतका के साथी रजनीश को गिरफ्तार (Rajneesh Arrested) किया गया है।
पुलिस के अनुसार, उसे शक था कि संगीता किसी और से प्यार करने लगी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। संगीता तलाकशुदा थी और वो रजनीश के साथ पत्नी की तरह रहती थी। गाजियाबाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मौके पर मिले सबूत, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर रजनीश को गिरफ्तार किया गया है। एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा (SP Dehat doctor Iraj Raja) के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त रजनीश ने बताया कि मृतका संगीता और रजनीश पिछले एक साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। कुछ समय से वो रजनीश पर ध्यान नहीं दे रही थी। आरोपी को शक था कि वो किसी और को प्यार करने लगी है और उसी से शादी करने की तैयारी भी कर रही है लेकिन उसका नाम नहीं बता रही है। इस बात को लेकर रजनीश और संगीता के बीच काफी बहस हुई और फिर आरोपी ने गुस्से में उसका गला दबाकर हत्या कर दी।