अभी नोएडा में गार्डन गैलेरिया मर्डर केस शांत नहीं हुआ था कि, एक बार फिर इसी तरह से एक और सख्श के साथ मारपीट की गई। दरअसल, नोएडा सेक्टर 15 के एक रेस्तरां में एक बार फिर मारपीट और चाकूबाजी का मामला सामने आया है। फूड विला एंड चाय सुट्टा रेस्तरां में ग्राहकों पर चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। ग्राहक और कैफे के स्टाफ के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था जिसका अंजाम मारपीट और चाकूबाजी के रूप में सामने आया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि, दोनों घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक और दोनो स्टाफ पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार लिया है। मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर 15 के एक रेस्टोरेंट जिसका नाम फूड विला एंड चाय सूट्टा है वहां 2 ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।