उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस महकमे से एक अपडेट मिल रही है, जहां 17 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी एम मुनिराज ने इन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 सिपाहियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की है। जिन सिपाहियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है, उनपर काम में लापरवाही के आरोप हैं।
आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों में गाजियाबाद में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और आए दिन किसी ना किसी इलाके में गोली चलने और लूट की खबर सामने आती है। जिन सिपाहियों के निलंबन की सिफारिश की गई है उसमें ज्यादातर पर ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने का आरोप है। दरअसल, गाजियाबाद में इस कार्रवाई से पहले मार्च महीने में 17 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही की गाज गिरी थी, जिसमें 3 दारोगा भी शामिल थे।
काम में लापरवाही बरतने और 30 दिन से अधिक समय तक गैर हाजिर रहने के आरोप में इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और मनमाने रवैए को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोरतम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।