उर्फी जावेद हमेशा अपनी अतरंगी पहनावे के लिए सोशल मीडिया पर बवाल काटती रहती हैं. और साथ ही कई बार मजहबी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरी है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे इस्लाम में यकीन नहीं रखती हैं और किसी धर्म का अनुसरण नहीं करती हैं. उर्फी भले ही अपने मजहब के नियम-कानून ना मानें पर वे त्यौहार के मौके पर खुद को उस हिसाब से संवारना नहीं भूलती हैं. उन्होंने रमजान के आखिरी रोजे पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपना एक वीडियो शेयर किया.
उर्फी लिखती हैं- ‘मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों इसे अपलोड किया पर मुझे इस गाने से प्यार है. जिन्होंने ये गाना चांदनी रात नहीं सुनी मुझे बाद में थैंक्यू बोल लीजिएगा. और हां, ये बहुत ही कम बार देखा गया है. मैं तो अपनी शादी में इस गाने के बगैर शादी नहीं करूंगी.’
उर्फी ने तो गाने पर फोकस किया है, पर यूजर्स की नजरें तो उनके कपड़ों पर टिक गई है. एक यूजर ने लिखा- ‘आज तो कपड़ों में नजर आ रही है.’ किसी ने ‘माशाल्लाह’ लिखा तो किसी ने उर्फी की स्माइल को क्यूट बताया. एक बात तो जरूर है इस वीडियो पर उर्फी शायद पहली बार ट्रोल नहीं हुई हैं.
प्लास्टिक फेब्रिक से बनाया कॉरसेट टॉप
हाल ही में उर्फी जावेद ने प्लास्टिक फेब्रिक के मटिरियल से बैकलेस टॉप पहनकर लोगों का ध्यान खींचा था. उन्होंने अपने टॉप की डिटेल देते हुए लिखा- ‘मैंने puc फेब्रिक (एक तरह से प्लास्टिक ही है) से यह बनाया है. दोनों साइड्स को पिघलाया और अपने लिए फिट बनाया. फिर कुछ धागे जोड़े और मेरा कॉरसेट puc टॉप तैयार है.’ उनके इस लुक को फैंस ने पसंद भी किया है.