राजस्थान में एक बार फिर रविवार देर शाम मौसम पलटा और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश-ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने बारिश-ओलावृष्टि का यह दौर 3 मई तक जारी रहने के साथ 19 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है।
गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर,झुंझुनूं, धौलपुर,में 46 डिग्री पार तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार दोपहर को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.3 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री,झुंझुनूं-पिलानी में 46 डिग्री, बीकानेर में 46 डिग्री रहा। वहीं, चूरू में 45.8 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, जोधपुर में 43.4 डिग्री, जयपुर में 43.4 डिग्री, उदयपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अजमेर में 41.9 डिग्री, अलवर में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 45.1 डिग्री, सीकर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
तो वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन माह बाद मौसम में बदलाव (Lucknow Weather) का असर देखने को मिला है। फरवरी के बाद से बारिश नहीं होने से राजधानी में लोगों को शुष्क मौसम कका सामना करना पड़ रहा था। सोमवार की सुबह अचानक आसमान में बादल दिखने लगे। सुबह में तेज हवाओं के कारण मौसम आम दिनों से कुछ ठंडा नगर आया। सुबह 8.30 आसमान में बादल दिखने लगे। सूरज छुपा तो कड़कड़ाती धूप से लोगों को राहत मिल गई। सुबह करीब 9 बजे राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन इसी प्रकार का मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है।