आज ही का वो दिन है जब 11 साल पहले 2011 में अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक माने जाने वाले आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इसके साथ ही अमेरिका ने 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के 10 साल बाद इसका बदला लिया था। ओसामा के मारे जाने के पूरे ऑपरेशन की निगरानी अमेरिकी राष्ट्रपति(America President) बराक ओबामा (Barack Obama) ने खुद की थी। ओबामा ने ही ओसामा के मारे जाने का ऐलान भी किया।
अलकायदा ने अमेरिका पर किया था आतंकी हमला
ओसामा बिन लादेन 10 मार्च 1957 को सऊदी अरब(Saudi Arab) के रियाद में पैदा हुआ था। उसने आतंकी संगठन अलकायदा का गठन किया था। वह अमेरिका पर 9 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।उसके आतंकी संगठन अलकायदा (Al- Qaeda) के आंतकियों ने चार प्लेन हाइजैक करके अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर(World Trade Centre) की ट्विन टावर्स (Twin Towers) से टकरा दिया था। तीसरे प्लेन को उन्होंने पेंटागन से टकराया, जबकि चौथा प्लेन क्रैश हो गया था।इस आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दोनों इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई थीं और करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने ओसामा(Osama Bin Laden) और अलकायदा के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।
अमेरिका का Operation Neptune, जिसने किया ओसामा का खात्मा
आखिरकार 10 साल बाद अमेरिका को ओसामा के पाकिस्तान(Pakistan) के एबटाबाद में छिपे होना का पता चला और उसने इस आतंकी को ढेर करने के लिए ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर(Neptune Spear) शुरू किया। यह पूरा ऑपरेशन इतना गोपनीय रखा गया कि पाकिस्तान को इस बात की भनक तक नहीं लगी। अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने उसकी सीमा में घुसकर अलकायदा के सरगना ओसाम बिन लादेन को ढेर कर दिया है। इस अभियान को अमेरिकी नेवी सील के कमांडो ने अंजाम दिया था। ओसामा को मारने के लिए करीब 25 सील कमांडों ने 6 अमेरिकी हेलिकॉप्टर में अफगानिस्तान(Afghanistan) से उड़ान भरी थी.
लादेन को मारने के बाद अमेरिकी कमांडो उसकी लाश को एक बैग में पैक कर अफगानिस्तान ले गए। ये पूरा ऑपरेशन 40 मिनट चला। इसके बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने ओसामा की मौत की पुष्टि की। अभियान में ओसामा की पत्नी और एक बेटे की भी मौत हो गई थी।
किसने मारी थी ओसामा को गोली?
ओसामा को मारने के ऑपरेशन में शामिल रहे अमेरिकी नेवी सील के एक ऑफिसर रॉबर्ट ओ नील(Robert O Neill) ने अपनी किताब “The Operator” में ये दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन की मौत उनकी चलाई गई तीन गोलियों से हुई थी।हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी थी.
ओसामा की लाश बहा दी गई थी समुद्र में
लादेन की मौत के बाद उसकी लाश को दफनाने के बजाय समुद्र में बहा दिया गया था। दरअसल, अमेरिका(America) को डर था कि लादेन की लाश को दफनाने से उसके समर्थक उसकी मजार को एक महत्वपूर्ण जगह बना देते। लादेन के लाश के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी उसकी मौत के कुछ दिनों बाद अमेरिकी सेना(American Army) के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच ई-मेल पर हुई बातचीत से मिली थी।
तो ऐसे हुआ था दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन का खात्मा।