उत्तर प्रदेश के उन्नाव से खबर है जहां हॉस्पिटल में नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं मामले में एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।
दरअसल, उन्नाव के बांगरमऊ में दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू नवजीवन नर्सिंग होम संचालित है। यहां पर पास के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने नर्स का काम करने के लिए शुक्रवार को ही जॉइनिंग की थी। इसके अगली ही सुबह उसका शव न्यू जीवन अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला है। बेटी का शव अस्पताल की दीवार में लटका होने की सूचना पर परिजन बदहवास हो गकर अस्पताल पहुंचे।
परिजनों ने बेटी से दुष्कर्म करने और हत्या के बाद शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था। एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि हमने इस मामले में न्यू जीवन अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी संदीप राजपूत को गिरफ्तार किया है। संदीप राजपूत ने ही मृतका की न्यू जीवन अस्पताल में नौकरी लगवाई थी। घटना वाली रात दोनों के बीच विवाद हुआ था। लड़की संदीप से शादी करना चाहती थी लेकिन संदीप ने शादी से इनकार कर दिया था।