‘दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस’ कही जाने वाली पुलिस ने एक बार फिर पुलिस महकमे का नाम रोशन कर दिया हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय क्राइम सिंडिकेट (Interstate Crime Syndicate) के एक अहम शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपित की पहचान दिनेश उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। दिनेश एक राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी (Kabaddi Player) है और उसने हरियाणा (Haryana) की ओर से कबड्डी खेल के जरिये अच्छा-खासा नाम कमाया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिनेश उर्फ ढिल्लू एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी रह चुका है। वह बतौर जूनियर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी (Junior National Kabaddi Players) रहने के दौरान बहुत अच्छी कबड्डी खेला है। दिनेश इससे पहले कई कबड्डी प्रतियोगिताओं में हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। बताया जा रहा है कि ग्रेजुएशन (Graduation) की पढ़ाई के दौरान दिनशे खूंखार बदमाशों के संपर्क में आया और फिर अंतरराज्यीय क्राइम सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य बन गया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को सोनीपत (Sonepat) जिले की गोहाना तहसील के ग्राम मदीना का रहने वाले दिनेश को धर दबोचा।
बता दें दिनेश पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं। दिनेश के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के खूंखार अंतरराज्यीय कुख्यात गैंगस्टर कौशल, मोनू लल्हेरी और नवीन बाली से भी गहरे संबंध हैं। वह अपराध की दुनिया में रहने के दौरान वह इनके लगातार संपर्क में रहता था। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि, दिनेश उर्फ ढिल्लू अपनी पत्नी की भी हत्या का आरोपित है।