लाउडस्पीकर, अजान और चालीसा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर विवादों में हैं। बता दें, इस बार उद्धव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि गोधरा दंगों और गुजरात हिंसा के बाद एक अभियान चलाया गया- मोदी हटाओ। इस वजह से जब लाल कृष्ण आडवाणी ने बालासाहेब से पूछा कि क्या मोदी को हटा देना चाहिए- आपको क्या लगता है? तब बालासाहेब ने कहा, ‘उन्हें मत छुओ। मोदी गए तो गुजरात गए। मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि मेरे अभी भी मोदी से संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गठबंधन होगा।
साथ ही उद्धव ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को पश्चिम बंगाल जाने से डर लगता है। दूसरे प्रदेशों में भी ऐसा नहीं होना चाहिए। अफसर मारपीट करते हैं। केंद्र सरकार को सियासी फायदे के लिए इनका उपयोग नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए हैं। CBI तथा ED सरकार के लिए राजनीतिक बदला ले रहे हैं। उनका काम देश के शत्रुओं से लड़ना है। बीते 7 वर्षों में हमने चीन के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा है। उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। केवल पाकिस्तान पर हमला किया जाता है तथा लोगों को भरोसा दिलाया जाता है कि सब ठीक है। तो दूसरी ओर लाउडस्पीकर विवाद पर उद्धव ने कहा कि ये मुद्दा सभी धर्मों से जुड़ा है सिर्फ अजान से नहीं। उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर से इतनी ही परेशानी है तो क्यों नहीं केंद्र सरकार नोटबंदी की तरह लाउडस्पीकर पर कोई राष्ट्रीय नीति बना देती है।