इन दिनों पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हैं। इस भयंकर गर्मी का इंसान ही नहीं पेड़ पौधे भी प्रकोप झेल रहे हैं। ऐसे में अगर आपके आस पास आग लग जाए तो क्या होगा। खबर है मेरठ से जहां सदर थाना क्षेत्र के गांधी बाग में लकड़ी के ढेर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से लोगों का हाल बेहाल हो गया हैं। साथ ही इस आग ने अपनी चपेट में काफी पौधो को लिया, जिनकी कीमत ₹200000 बताई जा रही है।
दरअसल, आज दोपहर करीब 2:00 बजे लकड़ी के ढेर में अचानक से आग लग गई। वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने पानी का छिड़काव करके आग बुझाने का प्रयास किया । मगर आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी, तो वही बराबर में पौधों की नर्सरी है। आग वहां तक पहुंच गई और देखते देखते पौधों में आग लग गई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तुरंत सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने वाले पेड़ पौधो की कीमत ₹200000 बताई जा रही है।