नोएडा में चर्चित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई, जिसने खूनी रूप ले लिया। इस बवाल में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं। तो वहीं आज जब पुलिस ने CCTV खंगाले तो सभी आरोपियों की पोल खुल गई।
बता दें, घटना के सीसीटीवी फुटेज में बाउंसर और स्टाफ बृजेश राय से झगड़ा करते देखे जा रहे हैं। जब वह फोटो लेने की कोशिश करता है तो बाउंसर और स्टाफ उस पर टूट पड़ते हैं और नीचे गिराकर मारपीट करने लगते हैं। पुलिस ने इस घटना में 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या था मामला
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन नाम के रेस्तरां में पार्टी करने के लिए सोमवार रात को कुछ लोग गए थे, जहां उनका बिल को लेकर रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में ही बृजेश राय की मौत हुई है। अधिकारियों की मानें तो मारपीट में बृजेश को गंभीर चोट आई, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।