नोएडा में चर्चित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई, जिसने खूनी रूप ले लिया। इस बवाल में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 7 अभियुक्तों पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं आज पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि, आरोपी रोहित तंवर घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह मॉल में बाउंसर का काम करता था। इस मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है। मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मॉल के पब लॉस्ट लेमन में बाउंसरों ने बिल के विवाद में सोमवार देर रात पार्टी करने आए परचेज मैनेजर की पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय गार्डेन गैलेरिया में मारपीट हुई वहां अफरातफरी मची थी। इसके बावजूद मॉल और पब प्रबंधन का कोई अधिकारी न तो बीच बचाव करने आया और न ही किसी अन्य ने बचाया।
आरोप है कि बार और मॉल प्रबंधन से कोई भी शख्स बृजेश को इलाज के लिए भेजने के लिए भी आगे नहीं आया। पुलिस की टीम ने 10 घंटे से अधिक समय तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, बृजेश बिल लेकर पब के काउंटर पर पहुंचे। जहां बिल की रकम को लेकर उनकी झड़प कर्मचारी से हो गई। बृजेश के साथी उठकर पास पहुंचे। इतने में बार के स्टाफ ने सबको घेर लिया और धक्का देकर घसीटते हुए बार के बाहर निकाला। गैलरी में बृजेश की पिटाई शुरू हो गई। वहां बाउंसर आ गए इस बीच बृजेश के साथी इधर-उधर हो गए।
बृजेश फर्श पर गिर गए। बाउंसर समेत अन्य कर्मचारी बेहोश होने तक पिटाई करते रहे। बृजेश के बेसुध होने और हाथ पांव स्थूल होने पर बाउंसरों ने उनके साथियों से कहा इसका इलाज करवा देना। लॉस्ट लेमन पब में हुई इस घटना के बाद इसकी गूंज नोएडा से बिहार तक है। मृतक बृजेश राय छपरा, बिहार के रहने वाले थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव छपरा व ससुराल भागलपुर में सन्नाटा पसर गया और घर में चीत्कार मच गई।