कोरोना महामारी ने देश को अपनी चपेट में ले लिया हैं। किसी ने अपना खोया…तो किसी ने अपनो को। आज भी कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार चुका हैं। ऐसे में सवाल ये है कि, कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैद कर्मचारीयों का जिम्मा उठाने वाली सरकार अपने वादों पर खरी उतरी है या नहीं।
आपको बता दें, सफाई कर्मचारी कमलेश (Kamlesh) के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई। दरअसल, लोगों की सेवा करते हुए कमलेश स्वयं संक्रमित हो गई और अपनी जान गंवा दी थी। कमलेश लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में काम करती थीं। शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिवार को यह सम्मान राशि दी गई। दिल्ली में अभी तक 30 कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई है।
कोरोना योद्धा कमलेश के इस बलिदान के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Manish Sisodia) ने दिवंगत के घर जाकर उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। हम ये कह सकते है कि, दिल्ली सरकार अपने वादों पर खरी उतरी हैं।