भारत की टॉप एक्ट्रेस में आने वाली जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez ) पर ईडी ने शिकंजा कसा है। बता दें, सुकेश मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि, कैश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया धमाका हुआ है। उसके वकील ने दावा किया कि, सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज डेटिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ ये भी दावा किया गया कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन और नोरा फतेही को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी। साथ ही सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी पैसे भिजवाए थे।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पहले भी जैकलीन फर्नांडिस की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस पर करोड़ों खर्च किये हैं। जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 से अगस्त 2021 के बीच 10 करोड़ से अधिक के गिफ्ट्स मिले हैं। इस मामले की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कर रहा है।