बचपन और स्कूल के दिन इंसान की जिंदगी के सबसे हसीं होते हैं। न किसी बात की चिंता न कोई जिम्मेदारी बस पढ़ाई और मस्ती। लेकिन सभी के साथ ऐसा हो ये जरुरी नहीं। खबर हैं बुलंदशहर से जहां स्कूल में बच्चों से पढ़ाई की बजाए उनसे घांस कटवाई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
आपको बता दें कि, आज भी भारत में सबसे ज्यादा बाल मजदूरी कराई जाती है। भारत का लिटरेसी रेट यानी की साक्षरता दर में भी ज्यादा विकास नहीं होता नजर आ रहा है। नजर डालते है पिछले 5 सालों के साक्षरत्ता दर पर और जानते है कि शिक्षा के मामले में हम कहाँ पर हैं
2017 में साक्षरता दर था 77.7 %
2018 में यह घटकर हो गया 74.4 %
2019 में यह और घाट हो गया और पहुँच गया 69.1%
2020 में यह रहा 77.7 %
2021 में ये था 74.04 %
अब ऐसे में बुलंदशहर के स्कूल में बच्चों से पढ़ाई की बजाए घांस कटवाई जाएगी तो कैसे चलेगा?