उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) से खबर है, जहां सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों का यूपी पुलिस (UP Police) ने प्लान चोपट कर दिया है। बता दें, अराजक तत्वों ने शहर का अमन चैन खराब करने और दंगा भड़काने की कोशिश की। इन लोगों ने संप्रदाय के धर्म ग्रंथ पर आपत्तिजनक लिखी बातों के कागज शहर की दो मस्जिदों समेत तीन स्थानों पर फेंके। एक CCTV फुटेज में इनकी ये करतूत कैद हो गई थी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तेजी से हरकत में आए और बात बिगड़ने से पहले हालात को नियंत्रण में ले लिया।
दिनांक 26/27.04.22 की रात्रि शहर अयोध्या के मस्जिदों में आपत्तिजनक पोस्टर, व वस्तु डालकर शहर मे दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/uosSmncz2a
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) April 28, 2022