
88236 हुई संक्रमितों की संख्या
नोएड़ा- कोविड़-19 कोरोना की तीसरी लहर में शुक्रवार को मिलने वाले मरीजों की संख्या 1489 रही। जिसके बाद नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 88236 हो गई है। दुसरी ओंर 79480 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना के कारण होने वाली मौत के मामलों की संख्या 469 हो चुकी है।
सक्रिय मरीजों की संख्या घटी
स्वास्थ विभाग नोएडा से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मरीजो की संख्या 8279 रह गई है। यह संख्या प्रदेश में अभी भी दुसरे नंबर पर है। जबकि सक्रिय मरीजो की संख्या के मामले में लखनऊ पहले स्थान पर है। हालांकि नोएडा के लिए राहत भरी खबर यह है कि जिले में मिले संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठिक होने वाले मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है।
11493 को लगा टीका
स्वास्थ विभाग नोएडा द्वारा बनाए गए 132 कोरोना वैक्सिन सेंटर पर शुक्रवार को कुल 11493 लोगों को वैक्सिन लगाई गई। जिनमें 15 से 18 वर्ष के किशोर तथा 18 वर्ष से ज्यादा के 2725 लोगों को पहली डोज लगाई गई जबकि 5445 को दुसरी डोज लगाई गई। वहीं बुस्टर डोज लेने वाले अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ कर्मी व बुजुर्गो की संख्या 1061 रही।