
तस्वीर में दिख रही बेबसी
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद वापिस मुलायम सिंह के पास पहुंची छोटी बहु अपर्णा यादव ने ससुर मुलायम सिंह यादव के पैर छुकर आर्शिवाद लेते हुए फोटो साशल मीडिया पर वायरल किए है। इस फोटों में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी छोटी बहु अपर्णा यादव को आर्शिवाद देते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन फोटों में असली कहानी मुलायम का चेहरा देखकर पढ़ी जा सकती है। फोटो को जरा ध्यान से पढ़ने की कोशिश कीजिए। मुलायम सिंह यादव के चेहरे के भाव स्वम् पूरी कहानी बयान करते दिखाई देंगे। एकदम बेबस चेहरा, मजबुर व्यक्तित्व है। आशीर्वाद का हाथ छोटी बहू के सिर पर है, लेकिन चेहरे पर एक बेबसी है!
कभी एकछत्र राज था मुलायम का
कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एकछत्र राज करने वाला पहलवान, जो हर राजनीति के अखाड़े में किसी को भी पछाड़ने की ताकत रखता है। आज वह अपने आपको कितना बेबस मेहसूस कर रहा है इसका सहज अंदाजा यह फोटों देखकर लगाया जा सकता है। मुलायम सिंह ने अपने सियासी जीवन में कई दांव-पेच बखूबी आजमाऐं। कई मौकों पर विरोधियों को चारों खाने चित किया। लेकिन यूपी की सियासत पर सालों-साल राज करने वाला 81 साल का यह पहलवान बेबस होकर सिर्फ शुन्य में ताक रहा है।
कैद मे तो नही – उठा सवाल
मुलायम सिंह परिवार को दरकिनार कर भाजपा का दामन थामने वाले मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता की माने तो मुलायम सिंह यादव अपने ही घर में कैदी सा जीवन बीता रहे हैं। वह अखिलेश पर आरोप लगाने के साथ उनको कोसते हैं। आपको बता दें कि ऐसा ही आरोप कभी कांशीराम को लेकर माया पर लगाया जाता था। लेकिन सवाल उठता है कि मुलायम क्या सही में इतना बेबस हैं।